Pahalgam Terror Attack: America और Russia समेत India को पूरी दुनिया का सपोर्ट!, भारत को किसका साथ?Punjabkesari TV
3 hours ago एक तरफ पहलगाम हमले को लेकर भारत एकदम हाई मोड में नजर आ रहा है...तो वहीं पाकिस्तान भी भारत को जवाब देने में लगा है...पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत को वैश्विक स्तर पर फुल सपोर्ट मिल रहा है... वहीं पाकिस्तान भी भारत से लगातार लोहा ले रहा है...अब ये सब सुनकर आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर भारत को किस-किस देश का सपोर्ट मिल रहा है...बातों का न घुमाते हुए आइए आपको पूरा मामला बताते हैं...