कौन हैं Indian-origin Tulsi Gabbard जिन्हें Donald Trump ने बनाया American Intelligence का Director?Punjabkesari TV
1 month ago वर्ल्ड पावर माने जाने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका में आम चुनाव के बाद नए प्रशासन की रूपरेखा तैयार की जा रही है... निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जनवरी में दूसरे कार्यकाल के लिए व्हाइट हाउस लौटने वाले हैं... इससे पहले वो अपने प्रशासन के लिए चेहरों का चयन कर रहे हैं और अपनी टीम में वफादारी दिखाने वालों को तरजीह दे रहे हैं... नई नियुक्तियों में हिन्दू नेत्री और भारतवंशी तुलसी गेबार्ड को अमेरिका की नई राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में नियुक्त किया है... तुलसी गेबार्ड पवित्र गीता लेकर सांसद की शपथ लेने वाली नेत्री के तौर पर सुर्खियों में रही हैं... तुलसी गेबार्ड की ये नियुक्ति उनके राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में एक महत्वपूर्ण कदम है... तुलसी गेबार्ड पूर्व कांग्रेस सदस्य हैं और उन्हें अमेरिका की पहली हिंदू कांग्रेस वूमन के रूप में पहचाना जाता है... तुलसी गेबार्ड सिर्फ एक राजनीतिज्ञ नहीं बल्कि एक पूर्व सैनिक भी हैं... वो विभिन्न अवसरों पर मध्य पूर्व और अफ्रीका के युद्ध क्षेत्रों में तैनात रही हैं... उनका सैन्य अनुभव उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रदान करता है...