Tahawwur Rana Extradition: कौन है मिस्ट्री गर्ल?, जिसको राणा बताता था अपनी पत्नी,जानकर चौंक जाएंगे!Punjabkesari TV
1 day ago 26\11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा धीरे-धीरे अपने राज से पर्दा उठा रहा है....मुंबई अटैक के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से NIA की टीम लगातार पूछताछ कर रही है... आतंकी राणा से पूछताछ में एक मिस्ट्री गर्ल का नाम सामने आया है.... वो मिस्ट्री गर्ल कौन है...तो आतंकी राणा के मुंबई हमले के समय साथ दिखा करती थी.... वो मिस्ट्री गर्ल कौन है...जो मुंबई हमले से पहले आतंकी राणा के साथ भारत की गलियों में घूमता करती थी... क्या ये मिस्ट्री गर्ल उसकी बीवी थी.... या थी कोई और साजिश की कड़ी? आज हम आपको दिखाएंगे तहव्वुर राणा की उस काली परछाई की कहानी, जो आगरा और हापुड़ जैसे शहरों में उसके साथ गलियों में हाथ में हाथ डाल कर घूमा करती थी...