National

Delhi Election Result: Avadh Ojha को हराया, PM Modi ने छू लिए थे पैर, वो Ravinder Negi हैं कौन? |BJPPunjabkesari TV

1 month ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीटें जीतकर.... बीजेपी की दिल्ली में 27 साल बाद... शानदार वापसी हुई हैं... जहां अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली...आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली...वहीं कांग्रेस लगातार तीसरी बार भी एक भी सीट नहीं बचा सकी हैं...ऐसे में ये देखा गया कि... करीब तीन दशकों से दिल्ली में...चुनावी जीत का इंतजार कर रही... बीजेपी को आखिरकार राज्य की सत्ता मिल गई...इसके साथ ही आम आदमी पार्टी 11 साल बाद सत्ता से बाहर हो गई...वहीं इस बार देखा गया कि बीजेपी ने... आप को पटखनी देने के लिए...कई अहम सीटों पर... पार्टी के बड़े दिग्गजों को... मैदान में उतारा था...