National

Delhi Election Results 2025: कौन हैं दिल्ली के भावी सीएम Parvesh Verma, कैसा रहा राजनीतिक कैरियर!Punjabkesari TV

5 hours ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है...दिल्ली में बीजेपी की सरकार भी बन चुकी है... लेकिन दिल्ली का सीएम कौन बनेगा इस सस्पेंस बरकरार है....बीजेपी में दिल्ली के सीएम को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है...दिल्ली में बीजेपी का सीएम कौन बनेगा अभी इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं आई है... लेकिन एक नाम है जो सीएम फेस के रेस में सबसे आगे चल रहा है....वो है नई दिल्ली से बीजेपी के विधायक प्रवेश वर्मा....जिसके फेस पर दिल्ली के सीएम के लिए बीजेपी के आला कमान ने लगभग मोहर लगा दी है...लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.... चलिए आगे जानते है... कि कौन है प्रवेश वर्मा.... जिन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को  नई विधानसभा सीट पर से हराकर दिल्ली की राजनीति में अपना लोहा मनवा दिया.....