India से दोस्ती, America को आंख, कौन हैं Canada के नए PM Mark Carney? | Donald Trump | Narendra ModiPunjabkesari TV
1 month ago चेहरा पर लालिमा... हंसता-मुस्कुराता मुखड़ा... समर्थकों से गर्मजोशी से हाथ मिलाते... खुश समर्थक... तालियों की गड़गड़ाहट... दिव्य अनुभूति करते... ये हैं कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी... जो अब जस्टिन ट्रूडो के बाद अपने देश की बागडोर संभालने वाले हैं... कार्नी ने ट्रूडो की जगह ले ली है... ट्रूडो बीती जनवरी में ही अपना इस्तीफा दे चुके हैं... मार्क कार्नी को बीते रविवार के दिन लिबरल पार्टी का नेता चुन लिया गया है... कार्नी ने लिबरल पार्टी का नेता चुनने के लिए हुई वोटिंग में 85.9 फीसदी वोटों से शानदार जीत हासिल की है... कार्नी ऐसे समय में कनाडा पीएम का पद संभालने जा रहे हैं, जब कनाडा पड़ोसी मुल्क अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर है... चाहे वो कनाडा पर यूएस की तरफ से 25 फीसदी पारस्परिक टैरिफ लगाने की बात हो... या फिर चाहे कनाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका में विलय करने का मुद्दा हो... ट्रंप कई बार इसकी खुलकर वकालत कर चुके हैं... जब जस्टिन ट्रूडो कनाडा की बागडोर संभाल रहे थे... तब ही ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव दोबारा से जीतने के बाद ये बात कही थी कि, कनाडा को अमेरिका में मिला लेना चाहिए... लेकिन, जैसे ही मार्क कार्नी कनाडा के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बने... तो उन्होंने, अपने सबसे पहले ही भाषण में अमेरिका और ट्रंप प्रशासन को आड़े हाथों लिया और कहा कि, “ऐसा कभी भी नहीं हो सकता कि, कनाडा का अमेरिका में विलय कर दिया जाए... अब अमेरिका को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा.”...