New FBI Director Kash Patel: आखिर कौन है काश पटेल?, Gujarat से क्या है कनेक्शन? | America | Donald TrumpPunjabkesari TV
7 hours ago भारतीय मूल के काश पटेल बने एफबीआई यानी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के नये डायरेक्टर नियुक्त किये गये है...काश पटेल एफबीआई के डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति को अमेरिकी सीनेट ने शुक्रवार यानी 21 फरवरी को मंजूरी दे दी है... अमेरिकी सीनेट में हुए मतदान में काश पटेल को संघीय जांच ब्यूरो यानी FBI का अगला निदेशक बनाने के पक्ष में 51 मत पड़े... जबकि उनके विरोध में 49 मत पड़े... रिपब्लिकन पार्टी की सुसान कॉलिन्स और लिसा मर्कोवस्की ने भी 47 डेमोक्रेट्स के साथ पटेल की नियुक्ति के खिलाफ वोट दिया... ट्रंप ने बीते साल चुनाव जीतने के बाद ही पटेल को एफबीआई की जिम्मेदारी सौंपने का ऐलान कर दिया था... इस पर अब सीनेट ने भी मुहर लगा दी है