National

Canada New Pm: कनाडा को मिलेगा Indian Origin PM? कनाडाई पीएम पद के उम्मीदवार Chandra Arya कौन? | TrudeauPunjabkesari TV

3 hours ago

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के पद छोड़ने की घोषणा के बाद से...; वहां पर प्रधानमंत्री पद के कई दावेदारों के नाम सामने आए हैं...;. हालांकि ट्रूडो तब तक अपने पद पर बने रहेंगे...जब तक नया नेता न चुन लिया जाए... ऐसे में इस बीच कनाडा के नेपियन से भारतीय मूल के सांसद...; चंद्र आर्य आधिकारिक रूप से...; प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल हो गए हैं...; जिसके तहत चंद्र आर्य ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है...