Union Budget 2025: Finance Minister ने पेश किया FY 26 के लिए बजट, बजट में क्या सस्ता क्या महंगा?।Punjabkesari TV
1 hour ago भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को एनडीए सरकार का दूसरा पूर्ण बजट संसद के पटल पर रखा..निर्मला सीतारमण ने आठवीं बार देश का बजट पेश किया..इसके साथ निर्मला सीतारमण ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया है..एक साथ इतने बजट पेश करने वाली निर्मला सीतारमण पहली वित्त मंत्री भी बन गई..इस बजट में हर क्षेत्र के लिए कुछ न कुछ है..इसमें आमदनी पर टैक्स से छूट दी गई है.. जिसमें 12 लाख तक की इनकम पर अब आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा.