National

Rahul Gandhi Citizenship Case: Lucknow High Court का रुख सख्त, राहुल गांधी की नागरिकता पर खतरा! | PMPunjabkesari TV

2 hours ago

नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार मामले के बाद कांग्रेस सांसद और लोक सभा में विरोधी दल के नेता राहुल गांधी की मुसीबतें अब और ज्यादा बढ़ गई हैं... बता दें कि, बीते सोमवार को राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर दायर याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने सख्त रुख अपना लिया है... हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि, वो 10 दिनों में इस संबंध में याचिकाकर्ता की ओर से दाखिल प्रत्यावेदन को निस्तारित करें और नागरिकता को लेकर रिपोर्ट सौंपें... हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 5 मई की तारीख भी तय कर दी है... ये आदेश जस्टिस अताउ रहमान मसूदी और जस्टिस अजय कुमार श्रीवास्तव-I की खंडपीठ ने वर्तमान में कर्नाटक के भारतीय जनता पार्टी BJP सदस्य एस. विग्नेश शिशिर द्वारा दायर जनहित याचिका PIL पर पारित किया है... पिछली सुनवाई के दौरान, डिप्टी सॉलिसिटर जनरल सूर्यभान पांडे ने अदालत को बताया था कि, “याचिकाकर्ता के शिकायत पत्र पर कार्रवाई करते हुए संबंधित मंत्रालय ने राहुल गांधी की कथित ब्रिटिश नागरिकता के बारे में विवरण मांगते हुए ब्रिटेन सरकार को पत्र लिखा है और इसलिए, सरकार को शिकायत पर निर्णय लेने के लिए समय चाहिए.”...