National

कहां से आया ‘Kathmulla’ शब्द?, Justice Shekhar Yadav, UP CM Yogi Adityanath ने क्यों किया इस्तेमाल?Punjabkesari TV

1 day ago

बीते कुछ सालों से राजनीति में शब्दों की नई गरिमा गढ़ी गई है... ऐसी गरिमा जिसमें भाषा की गरिमा को तार-तार किया गया है... इस नई भाषा शैली से मानो राजनीति अपने सबसे निचले पायदान पर जा टिकी है... ये शब्द हैं... कट्टर... फायर ब्रांड... जिहादी... कठमुल्ला... वगैरह-वगैरह... कठमुल्ला शब्द तो बार-बार चर्चा में आता रहता है... कभी कोई इलाहाबाद हाई कोर्ट का जज कठमुल्ला शब्द पर अपनी मौखिक कला का बखान करता है... तो कभी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड लीडर योगी आदित्यनाथ अपने बयान में कठमुल्ला शब्द का क्रूरतम इस्तेमाल करते हैं... अब एक बार फिर कठमुल्ला शब्द सुर्खियों में बना हुआ है... तो अब इसलिए, ये जानना जरूरी हो जाता है कि, कठमुल्ला... मतलब कौन?... कठमुल्ला कहते किसे हैं?... ये शब्द आया कहां से है?... क्या ये किसी भाषा का हिस्सा है?... या मनगढ़ंत है?... या आक्रोश को जाहिर करने का एक ज़रिया है... या फिर कठमुल्ला शब्द का राजनीति में इस्तेमाल एक विशेष समुदाय को हाशिए पर लाने की साजिश है?... आइए, जानते हैं...