National

Parliament Session: Congress की सीट से मिली नोटों की गड्डी, सवालों के घेरे में Singhvi | Dhankhar | KhargePunjabkesari TV

2 months ago

संसद में पक्ष और विपक्ष के बीच में लगातार हंगामा जारी है...इसी बीच अब एक और नया विवाद सामने आया है...संसद में एक बार फिर नोटकांड का मुद्दा चर्चा में आया है...शीतकालीन सत्र के 10वें दिन...; राज्यसभा में सीट नंबर 222 के पास...;. नोटों की एक गड्डी मिली है...;. ये सीट कांग्रेस के राज्यसभा सांसद... अभिषेक मनु सिंघवी की है.... सीट के पास से नोटों की गड्डी मिलने के बाद.... देश की सियासी सरगर्मी भी तेज हो गई है.... हालांकि इस पूरे मामले से... अभिषेक मनु सिंघवी ने अपना पल्ला झाड़ लिया है.... सिंघवी का कहना है कि मैं संसद में 500 रुपए से ज्यादा लेकर जाता ही नहीं हूं...  उधर  राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने... मामले को बहुत गंभीर बताते हुए... जांच करने की बात कही है...जिसके बाद धनखड़ के बयान पर...अब विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया है.... ऐसे में राज्यसभा में नोटकांड की क्या है पूरी कहानी आपको विस्तार से बताते है...