National

Justice Suresh Kumar Kait ने तुड़वाया हनुमान मंदिर, बार ऐसोसिएशन ने बताया सनातन का विरोध| SCPunjabkesari TV

2 days ago

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत द्वारा अपने सरकारी आवास से हनुमान मंदिर हटवाने के फैसले ने देशभर में विवाद खड़ा कर दिया है। इस कदम को लेकर बार एसोसिएशन ने आपत्ति जताई है और इसे सनातन धर्म के अनुयायियों का अपमान बताया है। इस विवाद का कानूनी और धार्मिक दृष्टिकोण से विश्लेषण किया जा रहा है, और क्या एक न्यायधीश का व्यक्तिगत विश्वास सरकारी संपत्ति पर असर डाल सकता है, यह बड़ा सवाल बन चुका है। इस मामले में आगे क्या कदम उठाए जाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।