National

G7 Summit 2024 Italy Update: इस बार के G7 समिट में क्या कुछ रहा खास? | Georgia Meloni | PM ModiPunjabkesari TV

6 months ago

G7 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जलवा दिखाकर वापस दिल्ली लौट आए हैं... दरअसल इटली के अपुलिया में 50वें G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था... दो दिन ये शिखर सम्मेलन चला... जिसमें विश्व के तमाम दिग्गजों ने शिरकत किया... इस समिट में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इटली पहुंचे थे... इस दौरान उन्होंने कई देश के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की... बता दें कि तीसरी बार PM पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी का ये पहला विदेशी दौरा था... वहीं पीएम मोदी ने इटली से रवाना होते वक्त सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि "अपुलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन में एक बहुत ही अच्छा दिन रहा. विश्व नेताओं के साथ बातचीत की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की.