National

Waqf Board Amendment Bill Update: वक्फ बिल में कौन से संशोधन?,Nitish- Naidu ने क्यों किया सपोर्ट? | JDUPunjabkesari TV

17 hours ago

मोदी सरकार द्वारा वक्फ बिल को लोकसभा में पास करा लिया गया है.. इस बिल पर लोकसभा में लंबी चर्चा चली...वक्फ बिल को लेकर लोकसभा में लगभग 12 घंटे के चर्चा के दौरान लंबी बहस हुई...  इस बिल पर पक्ष-विपक्ष में नोक झोंक हुई...इस बिल के पास होने से पहले कई सारी अटकले लगाई जा रही थी... सारी अटकलों पर विराम लगते हुए लोकसभा में वक्फ बिल को पास करा लिया गया है... टीडीपी और जेडीयू ने भी इस बिल के सपोर्ट में लोकसभा में वोटिंग की... अब ऐसे में सवाल यह उठता है...वक्फ बिल को लेकर टीडीप और जेडीयू के कौन से सुझाव बीजेपी ने मान लिये थे....जिसके बाद वक्फ बिल का सपोर्ट ने टीडीप और जेडीयू ने किये....