National

Jaisalmer में फटी धरती, निकला सैलाब! ट्रक मशीन सब दफन, Scientist ने बताई वजह | Rajasthan | Tubewell BlastPunjabkesari TV

2 days ago

राजस्थान के जैसलमेर में एक ऐसी घटना घटी है, जिसने सभी को चौंका दिया है. राजस्थान के जैसलमेर में बोरवेल खोदते समय एक अजीब और खतरनाक भूगर्भीय घटना घटी. रेगिस्तान में बोरवेल की खुदाई के दौरान धरती फटती है और फिर अचानक से ज्वालामुखी के लावा की तरह पानी निकलना शुरू हो जाता है. हालांकि रेगिस्तान में पानी मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं है.