National

Russia Ukraine War: Donald Trump की Putin को धमकी, रूस से खिलाफ उठाएंगे बड़ा कदम| Italy|vatican CityPunjabkesari TV

6 hours ago

अमेरिका में नीतिगत बदलाव ने जहां दुनिया में एक ओर ट्रेड वॉर से अस्थिरता बनाई हुई है तो दूसरी ओर रूस यूक्रेन के बीच शांति समझौते का कोई हल नहीं निकल रहा है..इस बीच रूस की ओर से कीव में हुए ड्रोन हमले ने रूस के शांति समझौते की ओर बढ़ने पर सवाल खड़े कर दिये है.. रूस के कीव पर किए हमलों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 90 लोग घायल हो गए, और मलबे के नीचे और भी लोग दबे हो सकते हैं..