National

पेपर लीक करने वालों की अब ख़ैर नहीं, 1 करोड़ जुर्माना, 10 साल की सजा, क्या है Anti Paper Leak Law?Punjabkesari TV

13 days ago

पूरे देश में इस वक्त नीट पेपर लीक को लेकर बवाल मचा हुआ है... विपक्ष NDA सरकार को जमकर घेर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ छात्र सड़कों पर हल्ला बोले हुए हैं... मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है... लेकिन इस बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पेपर लीक को रोकने के लिए एक कड़े कानून को लागू कर दिया है. केंद्र सरकार ने 'लोक परीक्षा अधिनियम, 2024' अधिसूचित कर दिया है. इस एंटी पेपर लीक कानून का मकसद प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक और नकल को रोकना है... सरकार ने नीट एग्जाम विवाद के बीच आधी रात को अधिसूचना जारी कर कानून को लागू कर दिया है.....