National

UPPSC Protest:आखिर क्यों है 'Normalization' को लेकर छात्रों में गुस्सा, समझें कैसे तय होते हैं नंबर?Punjabkesari TV

1 month ago

यूपीपीएससी (UPPSC) आरओ-एआरओ (RO-ARO) और पीसीएस (PCS) का प्री एग्जाम होने वाला है...और जो भी इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स है...वो सड़को पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है...ये प्रदर्शन यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन सिस्टम के खिलाफ हो रहा है...यानी कि स्टूडेंट्स कैंडिडेट्स ये चाहते है कि यूपीपीसीएस (UPPSC) की परीक्षाओं में जो नॉर्मलाइजेशन का प्रोसेस है...जो सिस्टम है उसे खत्म कर दिया जाए...