सोशल मीडिया एक्स पर हिंडनबर्ग की पोस्ट से हिला भारतीय बाजार | Hindenburg ReportPunjabkesari TV
4 months ago हिंडनबर्ग भारत के व्यापार जगत में वह नाम है जिससे हर व्यापारी और निवेशक घबराता है..2023 में हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट ने भारत के शेयर बाजार को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया था... एक बार फिर हिंडनबर्ग की चर्चा हो रही है....एक पोस्ट में हिंडनबर्ग ने लिखा है कि "भारत में जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है", इस एक लाइन के लेख के बाद शेयर बाजार से लेकर हर तरफ लोगों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है....