America Strikes On Yemen Houthis: Trump ने AirStrike कर बरसाए बम, हूतियों ने यूं लिया बदला |Red SeaPunjabkesari TV
2 hours ago हूती विद्रोहियों और अमेरिका के बीच तनाव जारी हैं... अमेरिका अब तक यमन में... हूतियों के कई ठिकानों को तबाह कर चुका हैं... वही ट्रंप जहां बार- बार हूतियों को सुधर जाने की चेतावनी दे रहे थे...लेकिन हूती ट्रंप की इन चेतावनियों को नजरअंदाज करते रहे...जिसका खामियाजा अब यमन के हूतियों को भुगतना पड़ रहा हैं... खासकर जबसे हूतियों ने लाल सागर में... अमेरिकी जहाजों पर हमला किया हैं... तबसे ही ट्रंप उबले हुए हैं... और अब वे ठान चुके हैं कि... हूतियों से वे किसी भी तरीके से...इस विद्रोह का बदला लेकर रहेंगे...