Viral Ghibli Trend:आखिर क्या है Ghibli ट्रेंड?,Chatgpt से कैसे बनाएं स्टाइलिश इमेज? | Social MediaPunjabkesari TV
1 day ago सोशल मीडिया के इस दौर में हर रोज कुछ न कुछ नया सीखने और नया देखने को मिल रहा है.... आम जनता हो...नेता हो या अभिनेता....हर लोग सोशल मीडिया के दौर में अपने नायब तरीके से फैन फॉलोइंग बढाना चाहते है.......सोशल मीडिया पर कोई रिल बना कर पॉपुलर होने चा रहा है....तो कोई कॉमेडी करके... सोशल मीडिया पर इतना तक तो ठीक था...अब सोशल मीडिया पर एक आर्ट स्टाइल वायरल होने लगा है...इस आर्ट को आम भाषा में झिबरी या घिबली कहा जाता है...अब ऐसे में सवाल यह उठता है की घिबली क्या है.... घिबली की उत्पत्ति कहां से हुई है...और ये कैसे काम?..इन सारे सवालों के जवाब हम इन वीडियो में जानेंगे..