Election Data वाला Form 17C क्या है? CJI के सवाल, किस बात पर मचा है बवाल? | Lok Sabha Elections 2024Punjabkesari TV
10 months ago लोकसभा चुनाव का समय अब छठे चरण तक पहुंच चुका है... कल यानी 25 मई को छठे चरण का मतदान होने वाला है... फिर एक जून को आखिरी चरण का मतदान होना है... जिसके बाद 4 जून को देश की जनता का जनादेश आ जाएगा... मगर इस राजनीति के बीच कुछ ऐसे तकनीकी शब्द है, जो अब हर किसी के मन में सवाल खड़े कर रहे है... दरअसल, इस बार हर चरण की वोटिंग के बाद एक विवाद उठ रहा है, कि मत प्रतिशत के पहले वाले आंकड़े और फाइनल आंकड़ों में काफी अंतर देखने को मिल रहा है... सवाल ये भी उठ रहें है कि आखिर क्यों वोटिंग के आंकड़े चुनाव खत्म होने के कई-कई दिन बाद जारी किए जा रहे हैं... इस बहस में फॉर्म 17सी की खूब चर्चा हो रही है... तो चलिए आपको आसान भाषा में इस फार्म 17सी का मतलब बता देतें हैं...