National

PM Modi-Rahul Gandhi Parliament Speech: संसद में धुंआधार, Reservation-Constitution मुद्दों पर घमासानPunjabkesari TV

1 hour ago

संविधान के 75 साल के मौके पर लोकसभा में हुई चर्चा में बोलते हुए पीएम मोदी व नेता प्रतिपक्ष ने अपने-अपने संबोधनों के जरिए देश को संविधान के सहारे अपनी सोच व एजेंडे को सामने रखने की कोशिश की. संविधान चर्चा के दौरान जहां सत्ता पक्ष व विपक्ष खुद को संविधान का सबसे बड़ा पैरोकार दिखाने की कोशिश करता नजर आया. तो वहीं दूसरी ओर अंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद, पटेल, बोस जैसे चेहरों की विरासत पर दावेदारी जताता दिखा.