Farmers Protest: केंद्र सरकार और किसान संगठनों की हुई बैठक,क्या अब खत्म होगा किसान आंदोलन? | DallewalPunjabkesari TV
1 month ago फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत...कई मांगों को लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर...आंदोलन कर रहे किसान नेताओं से बातचीत के लिए...केंद्र सरकार ने 14 फरवरी का दिन निश्चित किया था... जिसके तहत कल यानी 14 फरवरी को... केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच बातचीत हुई... ये बैठक चंडीगढ़ स्थित महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट में शाम 5 बजे हुई... इस बैठक में किसानों ने फसलों के लिए... न्यूनतम समर्थन मूल्य पर... कानूनी गारंटी सहित अपनी मांगों पर जोर दिया...