BBC के दिल्ली-मुंबई दफ्तरों में Raid पर America ने कहा,हम Free Press का दुनिया में समर्थन करते हैं।Punjabkesari TV
1 year ago मंगलवार को दिल्ली और मुंबई स्थित बीबीसी दफ्तरों पर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों की ओर से की गई छापेमारी के बाद पूरा विपक्ष एक साथ केंद्र सरकार पर हमलावर बना हुआ है।आयकर विभाग की ओर से ये छापेमारी मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई जो अभी तक जारी है,बीबीसी दफ्तरों में अधिकारियों ने वित्त विभाग के कुछ दस्तावेजों का छानबीन की साथ ही दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है वहीं भारत में बीबीसी के दफ्तरों पर हुई छापेमारी में अब अमेरिका और ब्रिटेन का रिएक्शन भी सामने आया है।