गौ तस्करी मामले में टीएमसी नेता को नहीं मिली राहत,सवालों के घेरे में आई सीबीआई।Punjabkesari TV
2 years ago टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के वकील सजल दासगुप्ता ने सीबीआई जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि, गौ तस्करी मामले में मुख्य आरोपी इनामुल हक है.उस पर ये भी आरोप है कि,उसने सीमा शुल्क और बीएसएफ को इससे प्रभावित किया है.