Weather Update: भारत के 18 राज्यों में Monsoon की मार: पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश का Alert | IMDPunjabkesari TV
3 months ago मानसून की विदाई का वक्त नजदीक है...लेकिन देश का मौसम अपना अलग रंग दिखा रहा है...कही झमाझम बारिश हो रही है तो कही गर्मी से लोग अभी भी परेशान है....हालांकि ज्यादातर राज्यों में अभी भी बादलों के बरसने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है... मानसून पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान से आफत बरसा रहे है.....