National

Salman Khan House Firing Case में Mumbai Crime Branch ने Weapons किए Recovered | Galaxy ApartmentsPunjabkesari TV

9 months ago

सिनेमा प्रेमियों को उस वक्त बड़ा झटका लगा था जब बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई थी... बीती 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो नकाबपोशों ने सपनों का शहर कहे जाने वाले मुंबई के बांद्रा में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 5 राउंड फायरिंग की थी... मुंबई, महाराष्ट्र की राजधानी है और पूरे भारत की आर्थिक कड़ी भी... ऐसे में यहां पर हुई ये घटना और ऊपर से सलमान खान के साथ हुई इस घटना ने पूरे महाराष्ट्र शासन-प्रशासन को हिलाकर रख दिया था... हरकत में आए सीएम एकनाथ शिंदे ने तत्काल सलमान खान से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी... और पूरी तरह से ये आश्वासन दिया था कि ये बाला साहेब ठाकरे की कर्मभूमि है... यहां पर किसी की भी माफिया गिरी नहीं चलेगी... सीएम ने एक्शन लिया और पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की... जिसमें अब पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है...