Congress CWC Meeting Ahmedabad Gujarat: “हम Dalit, Brahmin और Muslims में उलझे रहे...”, बड़े फ़ैसले!Punjabkesari TV
8 days ago “हम दलित मुस्लिम और ब्राह्मण में उलझे रहे और ओबीसी साथ छोड़कर चला गया.”... बीती 8 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच गुजरात के अहमदाबाद में संपन्न हुए कांग्रेस के 84वें अधिवेशन में जब से राहुल गांधी ने ये बात कही है, तब राष्ट्रीय राजनीति मानो समंदर के पानी की तरह हिलकोरें मारने लग गई है... आइए... लेकिन, बात शुरुआत से शुरु करते हैं... बता दें कि, गुजरात के अहमदाबाद में विश्वविख्यात साबरमती आश्रम में दो दिनों तक चले कांग्रेस के इस अधिवेशन का एक ख़ास ऐतिहासिक महत्व है... क्योंकि, गुजरात में अंतिम कांग्रेस अधिवेशन 1961 में भावनगर में आयोजित किया गया था और वो स्वतंत्रता के बाद राज्य में इस तरह का पहला आयोजन था... जानकारी के मुताबिक़, कांग्रेस की इस CWC की मीटिंग में लोकसभा में विरोधी दल के नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, “हम दलित, मुस्लिम और ब्राह्मण में उलझे रहे और ओबीसी साथ छोड़कर चला गया.”... ऐसा माना जा रहा है कि, उन्होंने ये भी कहा कि, “हम मुस्लिमों की... और अल्पसंख्यकों की बात करते हैं... इसलिए, कई बार हमारी आलोचना भी होती है... लेकिन, आलोचना से डरना नहीं है.”... आगे राहुल गांधी बोले कि, “देश के संवेदनशील मुद्दे लगातार उठाए जाने चाहिए.”... राहुल गांधी ने इस अधिवेशन में कांग्रेस की तरफ से लिए गए बड़े फ़ैसलों पर बात करते हुए कहा कि, “लोक सभा में, राज्य सभा में हम कानून पास करेंगे... जाति जनगणना यहीं से निकालेंगे... मैं जानता हूं कि, जो तेलंगाना की हालत है, वो हर प्रदेश की है... तेलंगाना में 90 फीसदी आबादी, ओबीसी, दलित, माइनॉरिटी है... तेलंगाना में मालिकों की लिस्ट, सीईओ की लिस्ट, सीनियर मैनेजमेंट की लिस्ट में इस 90 फीसदी में से नहीं मिलेगा.”...