National

Trump on Pahalgam Terrorist Attack: “हम India-Pakistan दोनों के करीब...”, ट्रंप का दोहरा चरित्र! USAPunjabkesari TV

7 hours ago

अगर ज़िंदा रहना चाहते हो तो कलमा पढ़कर सुनाओ... जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम हिल स्टेशन में बीते मंगलवार की दोपहर आतंकवादियों ने भीड़-भाड़ वाली जगह पर सैलानियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर करीब 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था... इस कायराना हमले में करीब 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे... जिन्हें सेना और पुलिस ने अस्पतालों में भर्ती करवाया था... लेकिन, इस पूरे घटनाक्रम के बीच एक वाक्य बहुत चर्चित हुआ और वो ये कि, “कलमा पढ़कर सुनाओ, तुम्हारी जान बख्श देंगे.”... 22 अप्रैल को जब सुरम्य बैसरन घाटी में आतंकवादी सेना की वर्दी पहने हुए पर्यटकों के पास पहुंचे थे, तो उन्होंने, सबसे पहले उन्हें धर्म के आधार पर अलग किया... महिलाओं को अलग किया... बच्चों को अलग किया... ये बात तो आप बहुत अच्छी तरीके से जानते हैं... लेकिन, इसी दौरान टीआरएफ के उन्हीं आतंकवादियों ने पर्यटकों से कलमा पढ़ने के लिए भी कहा था और जिसने कलमा नहीं पढ़ पाया तो उसे गोली मार दी... सुनिए कि, पीड़ित पर्यटकों ने उस भयावह मंजर को किस तरह से अब बयां किया है?...