Parliament में Voter List फिर बवाल, Loksabha में राहुल गांधी ने उठाया वोटर लिस्ट का मुद्दा|JP NaddaPunjabkesari TV
2 hours ago संसद में पहले दिन वोटर लिस्ट का मुद्दा छाया रहा... विपक्ष ने लगातार वोटर लिस्ट के मुद्दे पर चर्चा की मांग की... हालांकि राज्यसभा उप-सभापति ने चर्चा की मांग खारिज कर दी....जिसके जवाब में कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों ने जोरदार हंगामा किया... इसके बाद से तो मानो राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गहरी तकरार शुरू हो गई....बातों का न घुमाते हुए आइए आपको पूरा मामला बताते हैं...