'विश्व हिंदू परिषद' के द्वारा पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शनPunjabkesari TV
2 hours ago कश्मीर के पहलगाम में दिल को भीतर तक झकझोर देने वाली आतंकी वारदात को अंजाम देने वाले सात दहशतगर्दों में से तीन आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं। हमले वाली जगह पर कुल सात आतंकवादी मौजूद थे। 'विश्व हिंदू परिषद' की ओर से आर.के.पुरम इलाके के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में जमकर प्रदर्शन हुआ। जिस तरह से प्रदर्शन में नारेबाजी हो रही थी, इससे साफ लग रहा था कि पहलगाम में जिस तरह आतंकवादियों ने कायराना हरकत कर लोगों की जान ली है, इस बात का लोगों के अंदर इतना गुस्सा है कि अब लोग आतंकियों के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग कर रहे हैं, जिस तरह से दहशतगर्दो ने धर्म पूछकर लोगों की जान ली थी इस पर 'विश्व हिंदू परिषद' का कहना है कि हिंदू धर्म के लोग भले ही शांति प्रिय होते हैं लेकिन जब ऐसे उनके साथ घटनाएं होती है तो उनका क्रोध और भी खतरनाक हो जाता है। प्रदर्शन में सभी लोगों ने 'जय श्री राम' और 'भारत माता' के जयकारे लगाते हुए इस आतंकी हमले के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की।