Manipur President Rule:मणिपुर में BJP फेल, क्यों लगा राष्ट्रपति शासन?, हो गया बड़ा खेल!|Biren Singh.....Punjabkesari TV
18 hours ago देश का मणिपुर राज्य पिछले दो सालों से खूब सुर्खियों बना हुआ है..इसी बीच मणिपुर में कुछ दिनों से राजनीतिक उथल पुथल देखने को मिल रहा..मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद मणिपुर के राजनीति में हाहाकार सा मच गया है...मणिपुर में सियासी घमासान के बीच राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया... मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा के चलते कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर बनी हुई है... बीते रविवार को बीरेन सिंह ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था... इसके बाद से ही नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने के लिए बीजेपी नेताओं की बैठकों का दौर शुरू हो गया... लेकिन बैठक में किसी नेता के नाम पर मुहर नहीं लगी...जिसके बाद मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया है....चलिए इस वीडियो में समझने की कोशिश करते है कि मणिपुर नें राष्ट्रपति शासन लगने के बाद वहां के हालात कैसे है... इसके बाद आगे जानेंगे की किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन क्यों लगाने पड़ते है...