National

Vikram S launching: India के Space Sector में नए युग की शुरुआत, देश के पहले निजी रॉकेट का उड़ान सफलPunjabkesari TV

1 year ago

दोस्तों आज का दिन इंडिया के इतिहास में स्वर्णिंम अक्षरों से लिखा जाएगा... आज के दिन ही देश का पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम-S लांच हुआ... जिसने भारत के Space Sector में इतिहास रच दिया... भारत के स्पेश सेक्टर में आज से नए युग की शुरुआत हुई है... बता दें कि... पहली बार देश में निजी स्पेस कंपनी द्वारा बनाया गया रॉकेट Vikram-S सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया... श्रीहरीकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से 18 नवंबर 2022 को अंतरिक्ष की दुनिया में नया इतिहास लिखा गया... वहीं रॉकेट आवाज की गति से पांच गुना ज्यादा स्पीड से अंतरिक्ष की ओर गया... यानी हाइपरसोनिक स्पीड से.