Facebook पर महिला से की दोस्ती और फिर भेजे गिफ्ट, कस्टम क्लीयरेंस के नाम ठगे 27 लाखPunjabkesari TV
1 year ago दक्षिणी दिल्ली जिला के साइबर थाने की पुलिस ने साइबर ठगों के एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो फेसबुक पर भारतीय महिलाओं से फ्रेंडशिप कर उन्हें महंगे गिफ्ट और सामानों को भेजने का झांसा देकर कस्टम क्लियरेंस और अन्य चीर्जों के नाम पर उनसे ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। इस मामले में पुलिस ने 2 अफ्रीकी मास्टरमाईंड सहित कुल 4 ठगों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान दार्जीलिंग, वेस्ट बंगाल के सचिन राय, ज़िगमी लामा, नाइजीरिया के स्मिथ हेनरी और विजडम ओकाफोर के रूप में हुई है। ये दिल्ली के वसंत कुंज स्थित कृष्णा नगर और बुराड़ी के संत नगर इलाके में रहते थे। इनके पास से 1 लैपटॉप, 14 मोबाइल, सिम कार्ड, चेकबुक-पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।