Lok Sabha Elections 2024 Update: 5th phase का election campaign ख़ाक, दांव पर कई दिग्गजों की साख | PMPunjabkesari TV
8 months ago इस वक्त पूरे देश में आम चुनाव 24 का शोरगुल भरपूर सुनाई दे रहा है... मिशन-24 को फतह करने के लिए हर एक राजनीतिक पार्टी ने अपना पूरा दमखम झोंक रखा है... चुनाव प्रचार अपने चरम पर नजर आ रहा है... पांचवें चरण का चुनाव प्रचार आज शाम तक थम जाएगा... आने वाली 20 तारीख को पांचवें चरण के लिए वोटिंग होनी है... इस दिन छह राज्यों में मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे... इन दिन उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड और दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख की कुल 49 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो जाएगी... इन सीटों में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच सीटें शामिल हैं... इसके अलावा, झारखंड की तीन, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट पर भी इसी पांचवे चरण में मतदान होना तय है...