PM Modi के दिए नाम "वीर बाल दिवस" पर Sikh संस्था SGPC को क्यों है ऐतराज?Punjabkesari TV
2 years ago
आज यानी 26 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखों के दसवें गुरु सेहबान गुरु गोबिंद सिंह जी के साहेबजादों को याद करते हुए वीर बाल दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में पहुंचे और यहां शबद कीर्तन सुना। ये कीर्तन 300 बाल कीर्तनियों ने गाया था। प्रधानमंत्री ने आज दिल्ली में लगभग तीन हज़ार बच्चों द्वारा मार्च-पास्ट को झंडा दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा संस्कृति मंत्रालय की ओर से एक विशेष डिजिटल प्रदर्शनी भी लगाई गई। इससे पहले सोमवार सुबह पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर साहेबजादों और माता गुजरी जी के बलिदान को लेकर श्रद्धांजलि दी। पीएम ने 9 जनवरी, 2022 को गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर ट्वीट के जरिए घोषणा की थी कि-