National

Delhi: क्लासरूम में मिली छात्र की लाश, मुंह से निकल रही थी झाग; बेटे को देख कांप उठा मां का कलेजाPunjabkesari TV

17 hours ago

राजधानी दिल्ली के वसंत विहार स्थित चिन्मय स्कूल में 13 वर्षीय छात्र प्रिंस की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।  परिजनों ने स्कूल के ही एक बच्चे पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।  बताया जा रहा है कि प्रिंस का स्कूल के बच्चे से झगड़ा हुआ था। प्रिंस छठी क्लास में पढ़ता था। प्रिंस के पिता कुशाग्र ड्रेन क्लीनर है। इनका एक और बेटा पीयूष है।  बताया गया कि क्लासरूम के अंदर बच्चे का शव मिला है।  तीन नवंबर को ही प्रिंस का जन्मदिन था। वहीं, बच्चे की मौत की सूचना पर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हैं। परिजन स्कूल के बाहर हंगामा कर रहे हैं। हंगामा बढ़ता देख बच्चों की छुट्टी कर दी गई और स्कूल को बंद कर दिया गया है। परिजन टीचरों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।