National

Uttarakhand में 27 जनवरी को लागू होगा Uniform Civil Code Bill, Halala, बहुविवाह हुआ गैरकानूनी!|Punjabkesari TV

1 month ago

समान नागरिक संहिता को 27 जनवरी को उत्तराखंड लागू करेगा.. आजाद भारत में यह कानून लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य होगा.. भारत में लंबे समय से समान नागरिक संहिता पर विचार चल रहा है.. UCC भारत में एक महत्त्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दा है..इस पर राजनीति लंबे समय से हो रही है..देश का प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी इस मुद्दे को हमेशा से अपने मेनिफेस्टो का हिस्सा बनाता रहा है.. लेकिन दो बार से केंद्र में बहुमत में रही बीजेपी ने इस पर कोई कठोर निर्णय नहीं लिया.