America के Texas में Shooting, 8 लोगों की मौत | US ShootingPunjabkesari TV
1 year ago तथाकथित सुपरपावर कहे जाने वाला अमेरिका एक बार फिर ताबड़तोड़ गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा है... यहां दिन पर दिन गन कल्चर मुसीबत बनते जा रहा है... यहां से हर दो दिन में गोलीबारी की घटना सामने आती है... जिसमें कई लोंगो के मौत की खबर सामने आती है... दरअसल अमेरिका में टेक्सास के एक व्यक्ति ने अपने पांच पड़ोसियों की गोली मारकर हत्या कर दी... जिसमें एक आठ साल का लड़का भी शामिल है...