National

Trump Tariffs: China ने America के टैरिफ का दिया जवाब, 34 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ से ट्रंप परेशान|Punjabkesari TV

14 hours ago

ट्रंप की टैरिफ नीति की चर्चा तो आम है लेकिन इस वक्त जो सबसे बड़ी खबर बनी हुई है वह है अमेरिका की टैरिफ नीति कैसे अमेरिका को ही प्रभावित कर रही है.. अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है..लेकिन अब अमेरिका को उसकी टैरिफ नीति के खिलाफ जवाब मिल रहा है.. इसकी शुरूआत चीन अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाने से कर दी है.. चीन ने ऐलान किया है कि अमेरिका के उत्पादों पर चीन अतिरिक्त 34 प्रतिशत टैक्स लगाएगा..