National

Tariff को लेकर Donald Trump का India पर दावा, कड़ी आलोचना, US का वर्चस्व आधा! | American PresidentPunjabkesari TV

9 hours ago

ट्रंप और टैरिफ कितना सिमिलर लगता है ना... और है भी कुछ ऐसा ही... डोनाल्ड ट्रंप जब से वर्ल्ड पॉवर माने जाने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका के दोबारा से राष्ट्रपति चुने गए हैं... तब से वो बस एक ही टैरिफ का रोना रोए जा रहे हैं... हर रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक ही बात... इस पर टैरिफ लगा दूंगा... उस पर टैरिफ लगा दूंगा... शायद ट्रंप को उठते... बैठते... जागते... एक ही बात सूझ रही है... टैरिफ... टैरिफ और सिर्फ टैरिफ... अब ट्रंप ने टैरिफ को लेकर भारत पर हमला बोलने की कोशिश की है... और एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, भारत, अमेरिकी सामानों पर सौ फीसदी टैरिफ लगाने के अपने नियम से पीछे हट गया है... क्योंकि, मैनें उसे एक्सपोज कर दिया था... पहले ट्रंप का ये बयान सुनिए...