President Donald Trump ने US Elections में बदलाव की साहसिक योजना में India का उदाहरण क्यों दिया?Punjabkesari TV
2 days ago बस कुछ ही घटों पहले दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसे मसौदे पर दस्तख़त किए हैं, जिसने अन्तरराष्ट्रीय राजनीतिक मठाधीशों का गहरी सोच में डूब जाने को विवश कर दिया है... या यूं कहें कि, एक ऐसा फ़ैसला जो वर्ल्ड पावर माने जाने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका की भविष्य की दशा और दिशा निर्धारित करने वाला है... दोबारा से यूएसए के राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने बीती 25 मार्च मंगलवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें अमेरिका में होने वाले चुनावों में व्यापक बदलाव की मांग की गई... उन्होंने यूएसए के फेडरल चुनावों में वोटिंग के रजिस्ट्रेशन के लिए नागरिकता का डॉक्यूमेंट प्रूव देना अनिवार्य कर दिया है... यानी जैसे भारत में हम आधार कार्ड या वोटर कार्ड जैसे आधिकारिक आईडी प्रूव देते हैं... ठीक वैसे ही अमेरिका में अब कोई वहां का नागरिक है, उसका डॉक्यूमेंट दिखाना होगा, तभी जाकर वो खुद को वोट डालने के लिए रजिस्टर कर सकता है... ट्रंप ये सब जब कर रहे थे, तो उन्होंने साइन करने से पहले भारत के नक़्श-ए-क़दम पर चलते हुए हमारे देश के चुनावी तंत्र के बारे में तारीफ़ों के कसीदे भी गढ़े...