American Airlines में नशे में धुत भारतीय छात्र ने कर दिया पेशाब | Urinate In FlightPunjabkesari TV
1 year ago न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रहे अमेरिकन एयरलाइंस में पेशाब कांड!
एक यात्री ने नशे की हालत में एक पुरुष सह-यात्री पर कथित तौर पर कर दिया पेशाब
यह घटना उड़ान संख्या एए292 में हुई, जिसने शुक्रवार को रात नौ बजकर 16 मिनट पर न्यूयॉर्क से उड़ान भरी थी
आरोपी एक अमेरिकी विश्वविद्यालय का छात्र है, वह नशे की हालत में था और उसने नींद में कपड़ों में ही पेशाब कर दिया-सूत्र
इस घटना के बाद आरोपी छात्र ने माफी भी मांग ली थी
आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी ने बताया कि हम आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं.