UPSC Chairman Manoj Soni Resign: सोनी ने Tenure खत्म होने से 5 साल पहले दिया इस्तीफा, ये बताई वजह...Punjabkesari TV
5 months ago एनटीए की प्रतिष्ठा पर सवाल, संघ लोक सेवा आयोग की निष्पक्षता पर संदेह... ये कहा जाना बिल्कुल गलत ना होगा कि, “देश बीते कुछ समय से शैक्षणिक भूचाल से गुजर रहा है.”... चाहे, यूपीएससी को लेकर ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर का मामला हो... या फिर चाहे, नीट यूजी परीक्षा के रिजल्ट को लेकर देशभर में धांधली का मामला हो और कटघरे में खड़ी होती नेशनल टेस्टिंग एजेंसी हो... इन घटनाओं ने आम अभ्यर्थियों के मनों में सरकारी निष्पक्ष संस्थाओं के प्रति विश्वास की भावना को कहीं न कहीं अधिक मात्रा में कम करने का काम किया है... और उस पर भी सोने पर सुहागे का काम कर रहा है... ठीक पांच साल पहले ही यूपीएससी के चेयरमैन मनोज सोनी का कथित इस्तीफा...