National

Delhi Coaching Centre Incident: कौन जिम्मेदार? किसने की उम्मीदों की हत्या? अब क्यों भड़क रहे छात्र?Punjabkesari TV

1 month ago

राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश ने कहर ढ़ा रखा है... सड़के, घर, गलियारे सब जलमग्न हो रखे है... इस बीच शनिवार को हुई बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक फेमस कोचिंग सेंटर में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया... दरअसल, भारी बारिश के बाद कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया... बेसमेंट में अचानक पानी भरने की वजह से कई छात्र फंसे रह गए... घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर विभाग और एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंची... घटना में तीन छात्रों की मौत भी हो गई है, जिसमें दो छात्र और एक छात्रा शामिल है... वहीं 14 छात्रों को सुरक्षित निकाला गया है... इस दौरान दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी मौके पर मौजूद थे... बेसमेंट में लबालब भर जाने की वजह से फंसे हुए छात्रों को खोजने के लिए एनडीआरएफ के गोताखोरों की मदद ली गई... इसके साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी रेस्क्यू अभियान में जुटी रही... जानकारी के मुताबिक, पूरा बेसमेंट लबालब भर गया, जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आई... बेसमेंट में भरे पानी को बाहर निकालने के लिए बड़े-बड़े मोटर लगाए गए... तो वहीं दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है...;