NEET Controversy: नीट Exam को लेकर मचा घमासान, कहीं Protest तो कहीं गिरफ्तारी | Tejaswi Yadav | BJPPunjabkesari TV
6 months ago मेडिकल प्रवेश एग्जाम नीट को लेकर देशभर में घमासान मचा हुआ है... नीट विवाद दम पर दम करवटें बदल रहा है... नए-नए खुलासे हो रहे हैं...; जिसके बाद नीट यूजी पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियां बढ़ती जा रही हैं... वहीं, बिहार के उन चार छात्रों के नीट के स्कोरकार्ड सामने आए है... जिन पर आरोप है कि उन्हें एग्जाम से पहले ही क्वेश्चन पेपर मिल गए थे... इन स्टूडेंट्स के स्कोरकार्ड में अलग-अलग सब्जेक्ट में मिले मार्क्स में बड़ा डिफरेंस देखने को मिल रहा है... एक स्टूडेंट को जहां फिजिक्स सब्जेक्ट में 85 नंबर मिले, तो केमेस्ट्री में महज 5 ही नंबर आए... इसी कड़ी में बिहार पुलिस ने नीट अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को गिरफ्तार कर लिया है...; नीट की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स ने और उनके अभिभावकों ने अपना गुनाह स्वीकार किया है.... पुलिस को दिए गए बयान में उन्होंने इसे स्वीकार है और बताया है कि परीक्षा से पहले नीट के प्रश्न पत्र और उत्तर रटवाए गए थे... इस परीक्षा में साल्वर गिरोह के भी कई लोग सक्रिय थे... वहीं गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के सामने कई बड़े राज उगले हैं.