Delhi Coaching Incident के बाद प्रशासन की सख्त कार्रवाई, 5 गिरफ्तार, AE निलंबित, JE किया गए बर्खास्तPunjabkesari TV
4 months ago दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर में पानी भरने से IAS की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की दुखद मौत हो गई... इस हादसे के बाद उन परिवारों की उम्मीदें भी टूट गई हैं, जिन्होंने अपने बच्चों को दिल्ली भेजकर IAS बनने का सपना देखा था... अंडरग्राउंड कोचिंग, मैन मेड बाढ़ और घोर लापरवाही सिस्टम सवाल खड़े कर रहे हैं... गम और गुस्से से लबरेज स्टूडेंट्स सड़कों पर उतर आए हैं...; पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग उठ रही है...; दोषियों पर एक्शन लिए जाने का दबाव बनाया जा रहा है... जांच में कई खामियां निकलकर सामने आ रही हैं... प्रत्यक्षदर्शी बताते है कि कोचिंग के बेसमेंट में लाइब्रेरी है और वहां स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे थे... कोचिंग सेंटर में पानी जाने से रोकने के लिए गेट बंद किया गया था... इस बीच, कुछ गाड़ियों के स्पीड से गुजरने के कारण प्रेशर बढ़ा तो पानी कांच का गेट तोड़कर सीढ़ियों से बेसमेंट में जाने लगा और दो मिनट के अंदर 10 से 12 फीट तक पानी अंदर समां गया... जिसके बाद लाइब्रेरी में बैठे 30 से ज्यादा स्टूडेंट्स बुरी तरह फंस गए...