National

क्या है गाय-गौरी पूजा? मन्नत पूरी होने पर Diwali के दूसरे दिन Devotees के ऊपर से गुजरती है गायेंPunjabkesari TV

1 year ago

Madhya Pradesh के Ujjain में भक्त एक परंपरा के तहत गायों को अपने ऊपर से गुजरते हैं. यह अनुष्ठान दिवाली के अगले दिन किया जाता है. भक्तों का मानना है कि ऐसा करने से उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. परंपरा के अनुसार, लोग पांच दिनों तक उपवास रखते हैं और दिवाली से एक दिन पहले गांव के माता मंदिर में रुकते हैं और रात बिताते हैं और भजन-कीर्तन करते हैं. फिर, दिवाली के अगले दिन, सुबह पूजा की जाती है, जिसके बाद ग्रामीण अनुष्ठान करते हैं.